बलिदान होने की जानकारी सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है।
भारतीय सेना उनके बलिदान को सलाम करती है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए। उनके बलिदान होने की जानकारी सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है।
कोर ने लिखा है, "5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार ने 07 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए। सेना उनके बलिदान को सलाम करती है। सेना पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर हो रहे हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा 6 मई की रात को पुंछ, तंगधार और एलओसी से सटे अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी। ये गोलाबारी 7 मई को भी जारी रही। बता दे की पहलगाम हमले के बाद लगातार भारतीय और पाकिस्तान सेना में तनाव का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ