मुज़फ्फरनगर में कांवड़ की तैयारियों में तेजी, कालाबाजारी पर सख्ती,अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई!

संवाददाता -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर। आगामी श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दरों के निर्धारण और कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को कचहरी स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने की।इस बैठक में सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह, व्यापार मंडल पदाधिकारी और शहर के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान जल, दूध, बर्फ, फल, नमकीन और खानपान सामग्री जैसे जरूरी वस्तुओं की दर तय करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को वाजिब कीमतों पर सामग्री उपलब्ध कराई जा सके और अनैतिक मुनाफाखोरी रोकी जा सके।बैठक के दौरान व्यापारियों ने प्रशासन को अपने सुझाव और चिंताएं भी बताईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा।व्यापारी नेताओं ने दर सूची को सार्वजनिक रूप से जारी करने की मांग रखी, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों के बीच वस्तुओं की कीमत को लेकर पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही उन्होंने अव्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक सहयोग का आश्वासन दिया।सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर ने स्पष्ट किया कि एक अनुपालन योग्य रेट लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसे यात्रा शुरू होने से पूर्व शहर की सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से चस्पा किया जाएगा। यदि कोई दुकानदार निर्धारित दरों से अधिक मूल्य वसूलता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि यात्रियों को सुविधा मिले, शांति व्यवस्था बनी रहे, और व्यापारियों के सहयोग से शहर स्वच्छ एवं व्यवस्थित बना रहेबैठक में व्यापारी नेता राकेश त्यागी, सुनील तायल, सुभाष मित्तल, संजीव संगम समेत अनेक प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने यात्रा को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का वादा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ