हमले के 18 दिन बीत जाने के बाद भी, पुलिस के हाथ खाली।
मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द होगी गिरफ्तारी: एसपी ग्रामीण चिराग जैन
आजमगढ़।पत्रकार संजय यादव पर 28 मई की रात हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जिले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर पंचायत चिरैयाकोट के अध्यक्ष राम प्रताप यादव, उनके भाई जय प्रताप यादव और उनके समर्थकों द्वारा किए गए इस हमले के 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है।घटनाक्रम के अनुसार, संजय यादव पर उनके घर के बाहर रात करीब 8:30 बजे हमला किया गया। हमलावरों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व चिकित्सा सेवा को सूचना दी गई, जिसके बाद संजय को पहले जिला अस्पताल फिर हाई सेंटर रेफर किया गया। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें लाइफ लाइन अस्पताल और फिर गैलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां घुटने की सर्जरी भी की गई। इस घटना के बाद थाना जहानागंज में मुकदमा अपराध संख्या 0178/2025 के तहत धारा 307 सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। बावजूद इसके अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना को लेकर लगभग 50 की संख्या में पत्रकारों ने आज एसपी ग्रामीण से मिला और घटना से पुनः अवगत कराया। पत्रकार संजय यादव और उनके समर्थकों का आरोप है, कि स्थानीय पुलिस अभियुक्तों से प्रभावित है, जिसके चलते निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है। इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। इस मामले में न्याय की मांग को लेकर संजय यादव और अन्य पत्रकारों ने धरने की तैयारी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होती, तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। पत्रकार समुदाय और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस घटना पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर इंद्रपाल सिंह, सरस्वती सिंह, अभय चंद्र गुप्ता, संतोष यादव, बजरंगी विश्वकर्मा, कृष्ण यादव, विनोद राजभर, जितेंद्र मौर्य सहित लगभग 50 की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ