आजमगढ़ मे प्रयास सामाजिक संगठन के तत्वाधान में मनाई गई आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद की 119 जयंती!

अंग्रेज़ उन्हें ज़िंदा नहीं पकड़ेंगे और वे अपने वचन पर अडिग रहे।
आजमगढ़। आज चंद्रशेखर आजाद जी की 119 वीं जयंती प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा मंडल कार्यालय नरौली पर फूल माला श्री चरणों में अर्पित कर के मनाई गई 
राणा बलवीर सिंह ने कहा कि 27 फ़रवरी 1931 को आज़ाद को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस ने पकड़ लिया। वे इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में थे जब ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें घेर लिया। संख्याबल में कम होने के बावजूद, आज़ाद ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी पिस्तौल निकाली और जमकर जवाबी हमला किया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए।  जब उनके पास सिर्फ़ एक गोली बची, तो उन्होंने एक साहसिक फ़ैसला लिया और उसे खुद पर गोली मार ली। उन्होंने हमेशा कहा था कि अंग्रेज़ उन्हें ज़िंदा नहीं पकड़ेंगे और वे अपने वचन पर अडिग रहे। जिस जगह उनकी मृत्यु हुई, अल्फ्रेड पार्क, का नाम बाद में उनकी स्मृति में चंद्रशेखर आज़ाद पार्क रखा गया।
इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र पाठक ई.सुनील कुमार यादव राजीव शर्मा ओम नमः शिवाय शंभू दयाल सोनकर, किशन कुमार,जनार्दन हंसराज, अमित यादव आदि लोग उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ