मुजफ्फरनगर में भगतसिंह रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मौके पर ही वसूला गया जुर्माना

मुज़फ्फरनगर। शहर की प्रमुख भगतसिंह रोड पर बुधवार को नगर पालिका प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। यह कार्रवाई कांवड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों के तहत हुई, ताकि शिव चौक से लेकर हनुमान चौक तक श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।सीओ सिटी राजू साव, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर और नगरपालिका ईओ प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में टीम ने भगतसिंह रोड पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, दुकानदारों और ठेला-ठिया लगाकर सामान बेचने वालों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।नगरपालिका कर्मचारियों ने मौके पर ही चालान काटते हुए लगभग ₹25,000 की वसूली की। कई दुकानदारों के सामान को जब्त कर लिया गया। सीओ सिटी राजू साव ने सख्त लहजे में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कुछ दुकानदारों को कोतवाली भिजवाने का निर्देश भी दिया गया।सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने बताया कि व्यापारियों को पूर्व में कई बार समझाया गया था, लेकिन पैदल पथ और सड़क पर सामान रखकर यातायात में लगातार बाधा उत्पन्न की जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्रतीकात्मक है, और यदि अतिक्रमण दोहराया गया तो अगले सप्ताह से सख्त कार्रवाई की जाएगी।नगरपालिका ईओ प्रज्ञा सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो दोगुना जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है और अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि यह अभियान आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व जनसुविधाएं बनी रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ