स्कूल जाती छात्रा से छेड़छाड़, भेजे अश्लील मैसेज, आरोपी गिरफ्तार!

 मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहनवाज निवासी सरवट, छात्रा को काफी समय से स्कूल आते-जाते समय परेशान कर रहा थाजानकारी के अनुसार, आरोपी ने किसी तरह छात्रा का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और उसे लगातार अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इससे मानसिक रूप से परेशान छात्रा ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शाहनवाज का चालान कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।पुलिस ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ