निजामाबाद कस्बे में बिजली विभाग द्वारा चलाया गया महा मेगा डिस्कनेक्शन अभियान।

अबुल कैश की रिपोर्ट।
निजामाबाद/आजमगढ़। बिजली विभाग की मंशा के अनुरूप अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार एवं उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर निजामाबाद के विद्युत अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा के नेतृत्व में निजामाबाद कस्बे में मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। मेगा चेकिंग अभियान में 70 उपभोक्ताओं की बकाया बिल होने के कारण लाइट काट दी गईं एवं मेगा डिस्कनेक्शन अभियान में लगभग 180000 रुपए की बकाया बिल वसूली गईं। मेगा डिस्कनेक्शन अभियान से कस्बेवासियों में दहशत बनी रही। दहशत का आलम यह था कि अपने घरों में कुछ लोग ताला बंद करके फरार हो गए। अभियान के दौरान बड़े बकायादारों की बिजली काट दी गई और बिजली के 5000 से ऊपर के विद्युत बकायेदारों से वसूली की गई, साथ ही जिन बकायदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया l कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों पर विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई l जो उपभोक्ता अपना मीटर घर पर रखे पाए गये उन उपभोक्ता का तत्काल उनका मीटर लगवाया गया। विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार मेगा डिस्कनेक्शन किया जा रहा है एवं अधिक से अधिक राजस्व जमा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन है उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही हैl जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाए जाते हैं उनके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैl मेगा  महाचेकिंग अभियान में निजामाबाद के विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव,अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा,अरविंद कुमार,श्रीराम लाइनमैन,अविनाश,दिलीप कुमार,प्रदीप कन्नौजिया मीटर रीडर,धर्मेंद्र यादव,उपेन्द्र यादव वअन्य स्टॉप मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ