फरिहा /आजमगढ़। विधानसभा दीदारगंज क्षेत्र अंतर्गत मण्डल मुहम्मदपुर में मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमार राय की अध्यक्षता में आज दिनांक 6 जुलाई को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राजभर ने मण्डल मुहम्मदपुर क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर काशीनाथ पंचायत भवन पर पहुंच कर नवनियुक्त भाजपा मण्डल पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने (निर्वाचित )भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमार राय की देखरेख में उग्रसेन चौहान, अनिल पाण्डेय, महेन्द्र सोनकर, सत्यवंती चौहान, समीर सिंह चौहान और लालता यादव को मण्डल उपाध्यक्ष अरविन्द यादव उर्फ पिंटू यादव और अंकित चौहान को मण्डल महामंत्री शकुंतला चौहान, सन्तोष सेठ, ऋषभ यादव, जितेन्द्र सिंह पटेल, रविंद्र राम, राजेश बिंद को मण्डल मंत्री सुरेन्द्र प्रजापति को मण्डल कोषाध्यक्ष, पवन गुप्ता को मण्डल आई टी प्रमुख , अबुल कैश को मण्डल मीडिया प्रभारी, सुनील आर्य को मण्डल सोशल मीडिया बनाया गया है इसी के साथ स्वागत समारोह में पूर्व मण्डल अध्यक्ष मुहम्मदपुर रमेश मधुकर एवं अवधेश चौहान पूर्व अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार, पूर्व पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्रीआलोक कुमार चौहान, मुहम्मदपुर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष जियालाल यादव,अरविन्द सेठ अबूहमजा सहित सैकड़ों की तादाद में पार्टी पदाधिकारी और ग्रामीण लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ