मुजफ्फरनगरः खतौली में कांवड़ियों के दो पक्षों में झड़प, एक की हालत गंभीर!

क्रिस की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया! 
संवाददाता -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान खतौली में दो पक्षों के कांवड़ियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। देर रात नवीन मंडी के पास आपसी कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें मेरठ निवासी दो भाई कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही हैघटना उस समय हुई जब गंगाजल लेकर लौट रहे मेरठ के गंगानगर निवासी क्रिस और अंशुल पुत्र दीपक अपनी कांवड़ को टेंपो में रखकर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान कुछ दूसरे कांवड़ियों ने उन पर तंज कसते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। बात बढ़ने पर हमलावरों ने लाठी-डंडों और कड़े जैसे धारदार वस्तुओं से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।हमले में क्रिस के सिर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घायलों को तुरंत खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से क्रिस की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कांवड़ यात्रा के बीच हुई इस हिंसा से शहर में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ