भाई दीपक और मेरे मामा लवटू उनके परिवार वाले हम प्रेमी युगल को धमकी दे रहे हैं।
(संवाददाता -दीपक भारती)
आजमगढ़। थाना कप्तानगंज कुसुमहरा जनपद निवासिनी प्रीति भारती अपने ननिहाल में राम आशीष पुत्र संजय ग्राम रसूलपुर थाना अहिरौला जनपद जिससे वह प्रेम करती थी अब बात शादी तक आ पहुंची है जिसमें राम आशीष भी शादी के लिए रजामंदी हो गया लेकिन लड़की प्रीति भारती के मायके तथा ननिहाल वाले शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन लड़की ने लड़के को लेकर दोनों प्रेमी युगल पहले मंदिर में, फिर शादी के लिए दोनों पहुंचे कोर्ट वहां पर 23 को को र्ट मैरिज किया। फिर एसपी ऑफिस पहुंच कर कप्तान साहब को लड़की ने पत्र दिया लड़की का कहना है, कि मेरे भाई दीपक और मेरे मामा लवटू उनके परिवार वाले हम प्रेमी युगल को धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि तुम अगर शादी करके आई तो हम लोग तुमको तथा लड़के के परिवार वालों की हत्या कर देंगे लड़की प्रीति भारती का कहना है कि मैं बहुत डरी हुई हूं अगर भविष्य में कभी भी मुझे व मेरे पति के परिवार वालों पर किसी भी प्रकार का हमला होता है तो इसका जिम्मेदार मेरे मायके तथा मेरे ननिहाल वाले होंगे मैंने यह शादी बहुत सोच समझकर की है मैं अब 20 साल की बालिक हो गई हूं अपने जिंदगी का फैसला ले सकती हूं और मैं प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही हूं मुझे वह मेरे पति उनके परिवार वालों को कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार हमारे मायके ननिहाल वाले होंगे l
0 टिप्पणियाँ