नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मानसून सत्र की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने दलगत सहयोग पर ज़ोर देते हुए आग्रह किया कि प्रश्नकाल के दौरान सार्थक चर्चा सुनिश्चित की जाए। बैठक का उद्देश्य था—जनहित के मुद्दों पर गहन संवाद और संसदीय परंपराओं का पालन। मुख्य उद्देश्य: विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बेहतर तालमेल बनाना ताकि संसद की गरिमा बनी रहे और नीति निर्माण की प्रक्रिया बाधित न हो। सत्र के दौरान अक्सर तीखी नोंकझोंक और व्यवधान देखने को मिलते हैं, ऐसे में यह पहल सौहार्द और सहयोग की ओर एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ