संवाददाता -योगेश कुमार
मुजफ्फरनगर में मालिक के लाखों रुपये लेकर भाग गया था ड्राइवर!
मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर 13.65 लाख रुपये की चोरी और लगभग 50 लाख रुपये की फार्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक को पकड़ते हुए पुलिस ने न केवल फरार वाहन को बरामद किया, बल्कि उसमें रखे 13 लाख 63 हजार रुपये नकद भी बरामद कर लिये। कुल बरामदगी लगभग 63 लाख 63 हजार रुपये की हुई है। इस सफलता को पुलिस विभाग ने एक सराहनीय कार्य के रूप में चिन्हित किया है।5 अगस्त 2025 को दिल्ली निवासी आयुष जैन ने थाना खतौली पर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने चाचा के साथ एक फार्च्यूनर (DL 07 CW 9600) में सवार होकर 13 लाख 65 हजार रुपये के कलेक्शन के साथ दिल्ली लौट रहे थे। गाड़ी का संचालन चालक प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव कर रहा था। खतौली बाईपास स्थित एसवी पंजाबी ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके, लेकिन ड्राइवर ने खाने से इनकार कर दिया और कुछ देर बाद गाड़ी और नकदी लेकर फरार हो गया।शिकायत मिलते ही पुलिस ने IPC की धारा 316(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया और उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से फरार चालक को पकड़ने में सफलता पाई।गिरफ्तार आरोपी का विवरण•नाम: प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव
•पिता का नाम: उपेन्द्र यादव
•स्थायी पता: ग्राम ब्रहमपुर, तोले किसनिपटी, थाना फुलसपरास, जिला मधुबनी, बिहार
•वर्तमान पता: मकान नं. 211, कड़कड़डूमा, थाना आनंद विहार, दिल्ली
आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्यवाही चल रही है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।बरामदगी का ब्यौरा
•नकदी: ₹13,63,000
•वाहन: फार्च्यूनर (DL 07 CW 9600), कीमत लगभग ₹50 लाख
•कुल बरामदगी: ₹63 लाख 63 हजार
पुलिस टीम जिन्होंने की गिरफ्तारी
1.प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा
2.उप निरीक्षक अमित चौधरी
3.उप निरीक्षक विनय शर्मा
4.कांस्टेबल सूरज
5.कांस्टेबल रोबिन कुमार
6.हैड कांस्टेबल मुनीश शर्मा
7.हैड कांस्टेबल शीतल देव
8.हैड कांस्टेबल उमेश मावी
9.कांस्टेबल शोबीर
10.कांस्टेबल विवेक
11.कांस्टेबल प्रदीप कुमार
12.हैड कांस्टेबल राहुल सिरोही (सर्विलांस सेल)
0 टिप्पणियाँ