चोर समझकर ग्रामीणों ने की युवक की पिटाई, 35 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज।

संवाददाता योगेश कुमार
हापुड़/उत्तर प्रदेश। सिंभावली थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दो दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल, 9 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया। गांव के चौकीदार सद्दाम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को भीड़ से बचाया और उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया।
घटना सुबह के समय हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति गांव से गुजर रहा था। गांव के कुछ लोगों ने उसे संदिग्ध मानकर ‘चोर-चोर’ का शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 30-35 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान गांव के चौकीदार सद्दाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए युवक को भीड़ के चंगुल से निकाला। इसके बाद, उन्होंने घायल व्यक्ति को सुरक्षित थाना सिंभावली ले जाकर पुलिस को सौंप दिया।
चौकीदार सद्दाम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह गांव में चौकीदारी का काम करते हैं। उनकी शिकायत में उल्लेख किया गया कि भीड़ द्वारा युवक को चोर समझकर बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर 35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर कोई संदिग्ध मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। पुलिस टीम लगातार गश्त पर है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ