सर्प काटने से कक्षा 7 के छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

संवाददाता दीपक भारती 
जिला आजमगढ़ ब्लॉक मोहम्मदपुर क्षेत्र की खबर।
बिन्दाबाज़ार। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हुसेपुर गांव निवासी प्रशांत यादव 15 वर्ष पुत्र अरविंद यादव की जहरीले सांप काटने से बुधवार की देर रात्रि मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहरा मच गया और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी प्रशांत यादव 15 वर्ष पुत्र अरविंद यादव बुधवार की सुबह घर पर था उसी समय उसे घर में ही एक जहरीले सर्प ने काट लिया परिवार के लोगों को जानकारी होते ही आनन फानन में इलाज के लिए उसे लेकर गए जहां इलाज के दौरान देर रात्रि उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया माता रंजना यादव समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक प्रशांत यादव ब्राइट फ्यूचर स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ