स्वतंत्रता दिवस पर सुहेलदेव विश्वविद्यालय और 99 यूपी बटालियन एनसीसी में देशभक्ति की गूंज।

कैडेटों ने दोनों स्थलों पर गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर राष्ट्रीय ध्वज को किया नमन।
ध्वज को सलामी नहीं, संकल्प दिया—कि हर कैडेट भारत की मिट्टी का प्रहरी है!"
आजमगढ़। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद की 99 यूपी बटालियन एनसीसी और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में राष्ट्रभक्ति और सैन्य अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातः 8 बजे एनसीसी परिसर में ध्वजारोहण के साथ कैडेटों ने सलामी शस्त्र और गॉर्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अगुवाई डीएवी कॉलेज के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. पंकज सिंह ने की। उनके साथ सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान, जेसीओ विशाल थापा, हवलदार संदीप कुमार, लाल सिंह सहित पीआई स्टाफ और कैडेट्स उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात 99 यूपी बटालियन की 2-6 गॉर्ड ने विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर भारतीय सेना के अंग के रूप में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और कर्तव्य का प्रदर्शन किया। यहाँ कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया और भारतीय सेना के शौर्य को "विजय गाथा" की संज्ञा दी। ऑपरेशन सिन्दूर से लेकर आज तक भारतीय सेना ने भारत-भारती के लिए विजय गाथा ही लिखी है। हम शिक्षा के दीपक के रूप में यह संकल्प लेते हैं कि राष्ट्र प्रहरियों के साहस और योगदान को जन-जन के मानस में बसाने के लिए सदैव कटिबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड 2025 की प्रतिभागी आकांक्षा वर्मा (इंडो-भूटान यूथ फ्रेंडशिप इंटरनेशनल कैंप) और प्रिंस मौर्य (राष्ट्रीय थल सैनिक कैंप) के चयन पर कुलपति ने उन्हें बधाई देते हुए इसे जनपद और विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया। कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने अपने आभार ज्ञापन में 99 यूपी बटालियन एनसीसी के सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह में प्रो. प्रशांत कुमार राय, डॉ. प्रवेश कुमार सिंह, डॉ. देवेंद्र पांडेय, उपकुलसचिव केशलाल, सहायक कुलसचिव महेश कुमार श्रीवास्तव, संपत्ति प्रभारी प्रांशु सिंह, निजी सचिव विपिन शर्मा, वैयक्तिक सहायक भूपेंद्र पांडेय सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं और अतिथि प्रवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ