Azamgarh: माँ दुर्गा के जीवंत रूप की अद्भुत कारीगरी।

लोगों ने कहा “देख लो, बोलती है मूर्ति।”
संवाददाता -अमित गौतम 
आजमगढ़। स्थानीय कलाकार प्रियांशु एवं गोलू (दलालघाट) ने अपनी कला से ऐसा अद्भुत कमाल किया कि देखने वाले मंत्रमुग्ध रह गए। माँ दुर्गा के जीवन्त चेहरे का मेकअप कर उन्होंने ऐसा सौंदर्य रचा मानो देवी का सजीव प्रतिबिंब हो। बीते दिनों प्रियांशु मेकओवर और गोलू ने मिसेज इंडिया आइकॉन पूजा सिंह पर माँ दुर्गा का स्वरूप उकेरा। चेहरे की बारीकियों और भावों को इतनी कुशलता से सजाया गया कि श्रद्धालुओं को प्रतीत हुआ मानो मूर्ति स्वयं बोल उठी हो। लोगों ने श्रद्धा से दीप जलाते हुए कहा — “देख लो, बोलती है मूर्ति।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ