BIG BREKING: आजमगढ़ में डाकघर लूटकांड का खुलासा: मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा गिरफ्तार!

पोस्ट मास्टर से लूट की घटना में शामिल दो बदमाश दबोचे गए!
 मुठभेड़ में घायल सलीम के पास से तमंचा, कारतूस, लूटा बैग व मोबाइल बरामद! 
जांच में खुलासा—जिम से मोटरसाइकिल मांगकर करते थे वारदात! 
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में डाकघर पोस्ट मास्टर से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक अभियुक्त सलीम पुत्र हबीब मुठभेड़ में घायल हुआ जबकि दूसरा अभियुक्त अंश मौर्या मौके पर दबोचा गया; यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में की गई, जिसमें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 18 अगस्त को मुड़ियार-चितरावल रोड पर पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव से बैग लूटने वाले बदमाश पुनः किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिस पर पुलिस ने संकट मोचन कुटी के पास घेराबंदी की और सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सलीम के दाहिने पैर में गोली लगी और अंश मौर्या को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया।पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह अपने साथियों अंश, ऋषभ और अरफात के साथ मिलकर लूट की घटनाएं करता था और अरफात ने डाकघर के मुंशी की रेकी कर लूट की योजना बनाई थी, जिसमें ₹8000 नगद, दो मोबाइल, अंगूठा स्कैन डिवाइस और दस्तावेज लूटे गए थे। बरामदगी में दो देशी तमंचा, दो जिंदा व तीन खोखा कारतूस, सफेद अपाचे मोटरसाइकिल, आईटेल मोबाइल, ₹4270 नगद, आधार-पैन कार्ड, पासबुक व रोलदार कॉपी शामिल हैं, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फूलपुर में मु.अ.सं. 398/2025 व 402/2025 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, और इस पूरी कार्रवाई को थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पुलिस टीम ने अंजाम दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ