BIG BREKING: तीन मासूमों की रहस्यमयी गुमशुदगी से कांपा आज़मगढ़ का भाटिनपारा गांव।

शाम को निकले थे खेलने, रात तक नहीं लौटे—परिवारों की आंखों में चिंता और दिलों में डर।
नहर बंद कर खोजबीन, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला—गांव में पसरा सन्नाटा।
संवाददाता- S D पाण्डेय 
फूलपुर/आज़मगढ़। 23 अगस्त की शाम भाटिनपारा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन बच्चे एक साथ लापता हो गए। पवन (15), सूर्यप्रताप (6) और योगेंद्र (12)—तीनों रमनीपुर गांव के निवासी हैं और आखिरी बार कतरा गांव की पानी की टंकी के पास देखे गए थे। 
परिजनों ने रातभर बच्चों की तलाश की, रिश्तेदारों से लेकर आसपास के गांवों तक खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। यहां तक कि शारदा सहायक नहर को भी बंद कराकर तलाशी ली गई, पर नतीजा सिफर रहा। फूलपुर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बच्चों की बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। गांव में भय और बेचैनी का माहौल है। ग्रामीण भी बच्चों की तलाश में जुटे हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ