मुजफ्फरनगर। थाना खतौली क्षेत्र की सराफत कॉलोनी में दबंगों की खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग बीच सड़क पर लाठी-डंडों और बेल्ट से एक-दूसरे पर टूट पड़ते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद शुरू हुई यह झड़प इतनी हिंसक हो गई कि हमलावरों ने एक महिला को भी नहीं बख्शा और उसकी पिटाई कर दी।वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावर बिना किसी डर के मारपीट कर रहे हैं, वहीं एक महिला की चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है। यह पूरा घटनाक्रम काफी देर तक चलता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।
कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना खतौली पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस ने मारपीट में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। साथ ही दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
0 टिप्पणियाँ