दिल्ली। राजधानी के हौज काजी इलाके में एक 39 वर्षीय व्यक्ति पर अपनी ही मां के साथ कई बार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है, जिसमें महिला ने बताया कि सऊदी अरब से लौटने के बाद उसका बेटा उसके चरित्र पर सवाल उठाने लगा और मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ उसने शारीरिक शोषण भी किया; पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है—यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक चेतना को भी झकझोरने वाली है।
0 टिप्पणियाँ