मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के सुजडू गांव की जाहगीर पट्टी में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। वेल्डिंग का काम करने वाले मोहम्मद आसिफ (30) पर उसकी पत्नी सायरा ने चाकू से तीन बार हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसिफ को अर्द्धनग्न अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।आसिफ ने बताया कि वह मीनाक्षी चौक के एक होटल से खाना लेकर देर रात अपने घर पहुंचा। घर में प्रवेश करते ही उसने अपनी पत्नी सायरा को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। आसिफ के अनुसार, पत्नी का प्रेमी उसे देखते ही मौके से भाग गया।
आसिफ ने जब इसका विरोध किया तो सायरा ने चाकू उठाकर उस पर तीन बार हमला कर दिया। एक चाकू आसिफ की छाती पर और दो चाकू उसकी बाजू पर लगे। खून से लथपथ आसिफ को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।आसिफ ने बताया कि उनकी शादी चार साल पहले बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बिगाना की रहने वाली सायरा से हुई थी। शादी से पहले ही सायरा का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था, जिसके बारे में उसे हाल ही में पता चला। आसिफ ने कहा, “मैं ढाई साल तक सऊदी अरब में काम करके हाल ही में लौटा हूं। मुझे अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा है। मैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता हूं।”पुलिस और चिकित्सा कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही खालापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसिफ की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है और सायरा व उसके कथित प्रेमी की तलाश कर रही है। इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. उमंग सिंघल ने बताया, “आसिफ को सड़क किनारे घायल अवस्था में पुलिस द्वारा लाया गया था। उसे चाकू से तीन वार किए गए हैं। उसकी स्थिति स्थिर है और उपचार चल रहा है।”जांच में जुटी पुलिस
खालापार थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वैवाहिक विवाद और अवैध संबंध इस घटना का कारण प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सायरा के प्रेमी की पहचान के लिए छानबीन कर रही है। आसिफ के बयान दर्ज किए गए हैं और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
0 टिप्पणियाँ