विश्वकर्मा पूजन पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग, अति पिछड़ा वर्गों ने दिखाई एकजुटता!
ठठेरा-कसेरा समाज के प्रतिनिधियों ने सौंपा मांग पत्र, चेताया—अनदेखी पर पड़ेगा चुनावी असर!
ब्यूरो प्रमुख -मनीष कुमार
आजमगढ़। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा के संयुक्त नेतृत्व में अति पिछड़ा वर्गों के हितों को लेकर 12 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर को सौंपा गया। मांगों में विश्वकर्मा पूजन उत्सव पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, ज्ञानी जैल सिंह को भारत रत्न देने, और विश्वकर्मा श्रम योजना में ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार आदि जातियों को शामिल करने की मांग प्रमुख रही। नेताओं ने चेताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा वर्गों के वोट से सरकार वंचित रह सकती है। प्रतिनिधि मंडल में रमाकांत शिल्पकार, अवधेश ठठेरा, पुष्पा गौतम, शालू चौहान, नूर सबा, चंद्रमी गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ