20 से 25 मीटर तक पिकअप ने बाइक सवार युवकों को घसीटा, एक की मौत, दूसरा घायल!

संवाददाता-योगेश कुमार 
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के मेरठ-दिल्ली मार्ग पर गुरुवार रात करीब 12:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। संगम कट के पास बाइक सवार दो युवक अचानक मुड़े, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और पिकअप गाड़ी उन्हें करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटती चली गई। आसपास मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सुभारती अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में भर्ती है। मृतक की पहचान पुलिस द्वारा कराई जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे के बाद पिकअप गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में टीम लगा दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी और अचानक मुड़ने से हादसा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि संगम कट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। देर रात वाहनों की तेज रफ्तार और कट पर उचित सुरक्षा इंतजाम न होने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ