Azamgarh : धूमधाम से मनाया गया इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद मुस्तफा (sa) का जन्मदिन!

48 अंजुमनों की भागीदारी से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, नात व मनकबत से गूंज उठा आज़मगढ़!

जिलाधिकारी व एसएसपी ने पैदल चलकर दिया अमन का संदेश, मिठाई-सरबत से हुआ भाईचारे का इस्तकबाल!
संवाददाता -नासिर हुसैन 
आज़मगढ़।  जनपद में जश्ने ईद मीलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन पर शुक्रवार को विशेष जुलूस निकाला गया। मोहम्मद शाहिद आजमी के नेतृत्व में  लगभग 48 अंजुमनों ने जुलूस में भाग लिया जुलूस 2 बजे के आसपास शहर के पहाड़पूर के निस्वा गर्ल्स स्कूल से शुरू हुआ। हजारों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।
 अंजुमनों ने नात ख्वानी और मनकबत ख्वानी किया! जुलूस निस्वा गर्ल्स स्कूल से निकलकर शहर के सभी मोहल्लों से होते हुए वापस जमा मस्जिद  पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह मिठाई, सरबत, नाश्ता, चाय, कॉफी और फल बांटे गए। घरों में जर्दा और खीर जैसे खास व्यंजन बनाए गए।जलूस मे शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिलाधिकारी, एसएसपी खुद भी पैदल जुलूस के साथ-साथ चलते नजर आये।शांति व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस और पीएसी की भी तैनाती की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ