BE6 और XEV 9E मॉडल लॉन्च, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी नवाचार की दिशा में बड़ा कदम!
संवाददाता- जगदम्बा उपाध्याय सिधारी
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के सहीदवारा स्थित दीप ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा शोरूम में शुक्रवार को महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने अपने दो नवीनतम इलेक्ट्रिक वाहन BE6 और XEV 9E लॉन्च कर जनपदवासियों को तकनीकी नवाचार का बड़ा तोहफा दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) आज़मगढ़ परिक्षेत्र श्री सुनील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया। उन्होंने दोनों गाड़ियों को जनता को समर्पित करते हुए शोरूम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। महिन्द्रा कंपनी लखनऊ के रीजनल मैनेजर करण राजपुरोहित ने बताया कि ये “न्यू बोर्न” इलेक्ट्रिक गाड़ियां 59 kW और 79 kW वेरिएंट में उपलब्ध हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर ये 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट कनेक्टिविटी, और एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।दीप ऑटोमोबाइल्स के सेल्स मैनेजर श्री तीरथ यादव ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग और इंक्वायरी ऑनलाइन माध्यम से ही अब तक सैकड़ों की संख्या में प्राप्त हो चुकी हैं, जिससे जनपद में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर उत्साह स्पष्ट है। लॉन्चिंग समारोह में श्री प्रकाश गुप्ता, श्री प्रशांत गुप्ता, श्री प्रदीप गुप्ता सहित शोरूम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक तथा शहर के अग्रणी बैंक और फाइनेंसर भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ