सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मौखिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

स्वस्थ दांतों में छुपी है मुस्कुराते भविष्य की चाबी। 
जहाँ शिक्षा के संग मिले स्वास्थ्य की सीख, वहाँ उज्ज्वल भविष्य तय है। 
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़।आज सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, समेदा में मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डेंटल कॉलेज आजमगढ़ से आए डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल — सैफ खान, प्रभात सिंह और विनय रेड्डी — ने विद्यालय में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को मौखिक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। डॉ. सैफ खान ने बच्चों को बताया कि नियमित रूप से दांतों की सफाई कैसे की जाए ताकि किसी प्रकार की बीमारी या संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने सही ब्रशिंग तकनीक और मसूड़ों की सुरक्षा के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी। जिन बच्चों को दांतों से संबंधित समस्याएं थीं, उन्हें डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार की सलाह दी गई और यह आश्वासन दिया गया कि वे कभी भी डेंटल कॉलेज जाकर मुफ्त परामर्श और इलाज प्राप्त कर सकते हैं।शिविर के दौरान डॉक्टरों ने बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता भी आयोजित की, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मौखिक स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। डॉक्टरों ने बच्चों की समझदारी और जागरूकता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के आवासीय प्रबंधक अनिरुद्ध जयसवाल ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनकी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा, उप प्रधानाचार्या संगीता राय और समन्वयक कुनाल गुप्ता ने डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने इस प्रकार के जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य और शिक्षकों की सराहना की तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ