बदमाशों के हौसले बुलंद, सुभारती चौकी से कुछ दूरी पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर!

बदमाशों ने सुभारती चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया। 
संवाददाता- योगेश कुमार 
मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम दे डाला। रविवार देर रात बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों ने मेरठ-दिल्ली हाईवे पर मास रिजॉर्ट के पास छात्र सेजल पुत्र अजीज निवासी बागपत को गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार, घायल सेजल सुभारती विश्वविद्यालय का छात्र है। बदमाशों ने सुभारती चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया। गोली छात्र के पेट में जा लगी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी छात्रों और राहगीरों की मदद से सेजल को तुरंत सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। हालांकि, हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। फिलहाल जानी पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ