BREKING NEWS : भंवरनाथ चौराहे पर ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग घायल, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती!

भंवरनाथ चौराहे पर घायल नुरई यादव के लिए न्याय की माँग करें — लापरवाह ट्रक चालक को सज़ा दिलाएँ।
सेहदा के बुज़ुर्ग को कुचलने वाला ट्रक चालक अब तक फरार — क्या प्रशासन जागेगा?
 ब्यूरो प्रमुख- मनीष कुमार 
आजमगढ़। जनपद के कन्धरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेहदा निवासी नुरई यादव (उम्र लगभग 65 वर्ष) को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनका बायां पैर टूट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा 28 अगस्त की शाम करीब 5 बजे हुआ जब वे साइकिल से भंवरनाथ चौराहे के पास से अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोरखपुर रोड की ओर से आ रहा ट्रक (संख्या UP 70 HT 2948) अत्यधिक तेज और लापरवाही से चलाया जा रहा था। चालक ने नियंत्रण खोते हुए नुरई यादव को टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उनके पुत्र दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल आजमगढ़ सदर अस्पताल ले गए। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया, जहाँ इलाज के दौरान हालत और बिगड़ने पर उन्हें हाईवे हॉस्पिटल अखरी बाईपास में भर्ती कराया गया।
दिनेश यादव ने थाना कन्धरापुर में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तहरीर दी है। उन्होंने मांग की है कि वाहन और चालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हेड मुंशी लालबहादुर सिंह ने तहरीर की नकल को सीसीटीएनएस पर दर्ज करने की पुष्टि की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ