BREKING News : अटल की सहमति से टूटी बसपा, बनी मुलायम सरकार: शिवपाल का बड़ा खुलासा!

बीजेपी को बचाने के लिए अटल ने समाजवादियों को दी खुली छूट, 37 बसपा विधायक टूटे!
राजभवन तैयार था, स्पीकर से मुलाकात हुई और अगले दिन मुलायम ने ली मुख्यमंत्री की शपथ!
लख़नऊ। 2003 में उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा सियासी भूचाल तब आया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सहमति से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार को गिराकर समाजवादी पार्टी ने सत्ता हासिल की—शिवपाल यादव ने हाल ही में ब्रजेश मिश्रा के पॉडकास्ट में इस घटनाक्रम का पर्दाफाश करते हुए बताया कि उस समय बीजेपी टूटने की कगार पर थी और कई विधायक समाजवादी खेमे के संपर्क में थे, ऐसे में अटल जी ने पार्टी को बचाने के लिए बसपा को तोड़ने की रणनीति पर मुहर लगाई और शिवपाल यादव, अरविंद गोप व अमर सिंह की तिकड़ी ने बसपा के 37 विधायकों को अपने पक्ष में कर लिया, तत्कालीन स्पीकर से मुलाकात हुई, राजभवन पहले से तैयार था और अगले ही दिन मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली—जो विधायक साथ आए थे, उन्हें मंत्री पद देकर वादा निभाया गया। यह सत्ता परिवर्तन न केवल रणनीतिक था बल्कि समाजवादी संगठन की ताकत और अटल जी की राजनीतिक दूरदृष्टि का प्रमाण भी बना, वहीं शिवपाल यादव ने आज की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा, “बाकी बी टीम तो बसपा है,” जो मौजूदा गठबंधन समीकरणों और विपक्ष की भूमिका पर तीखा सवाल खड़ा करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ