-------------------------------
सितम्बर में 104 मोबाइल बरामद, रिजर्व पुलिस लाइन में स्वामियों को सौंपे गए उपकरण
आजमगढ़। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। फरवरी 2024 से प्रारंभ इस अभियान के तहत अब तक कुल 2172 एण्ड्रायड मोबाइल फोन वर्ष 2025 में 947 मोबाइल सहित, कुल कीमत लगभग ₹4.05 करोड़ की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। इसी क्रम में सितम्बर 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा 104 एण्ड्रायड मोबाइल फोन कीमत लगभग ₹22 लाख सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर बरामद किए गए, जिन्हें रविवार कों रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित नागरिकों को सौंपा गया। यह अभियान सीसीटीएनएस प्रभारी की निगरानी में संचालित हो रहा है, जिसमें नागरिकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के बाद तकनीकी माध्यमों से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर बरामदगी की जाती है। पिछले 19 महीनों में कुल 2068 मोबाइल कीमत ₹3.83 करोड़ फरवरी 2024 से अगस्त 2025 तक बरामद हुए, जबकि सितम्बर माह की बरामदगी को जोड़ते हुए यह आंकड़ा 2172 मोबाइल और ₹4.05 करोड़ तक पहुंच चुका है। यह उपलब्धि न केवल आजमगढ़ पुलिस की तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी सुदृढ़ करती है।
0 टिप्पणियाँ