बड़ी खबर: लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, मायावती से लगाई गुहार!

अभ्यर्थियों की उम्मीद अब बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकी है। देखना होगा कि क्या मायावती इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाकर, बेरोजगार युवाओं को राहत दिला पाती हैं या नहीं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्तियों की मांग को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए मायावती से सरकार से बातचीत कर समाधान निकालने की अपील की।
मायावती पर जताया भरोसा-
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि मायावती हमेशा से बहुजन समाज और वंचित वर्गों की आवाज रही हैं।
उनका मानना है कि मायावती ने हमेशा दलित, पिछड़े और गरीब वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है।
अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि जैसे मायावती सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर बात कर रही हैं,
वैसे ही वे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के मुद्दे को भी उठाएँगी।
एक अभ्यर्थी ने कहा कि हम मायावती जी से इसलिए मिले हैं क्योंकि वो हमारी आवाज हैं। अगर वो सरकार से बात करेंगी, तो जरूर कोई रास्ता निकलेगा।”
सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने की मांग:- 
अभ्यर्थियों ने कहा कि 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम आने के बाद भी अब तक सभी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पूरी नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि लंबे समय से इंतज़ार करते-करते कई अभ्यर्थी बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शेष अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी किए जाएँ।
शांतिपूर्ण ढंग से किया गया प्रदर्शन:-
अभ्यर्थियों ने साफ कहा कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे आने वाले दिनों में राजधानी में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ