डेटिंग ऐप पर प्यार का झांसा, शेयर बाजार में 73 लाख की साइबर ठगी!

व्हाट्सऐप वीडियो कॉल से बढ़ी नजदीकी, गोवा में घर खरीदने के सपने को बनाया ठगी का जरिया! 
मल्टीनेशनल कंपनी के पूर्व आईटी कर्मी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जांच शुरू!
दिल्ली। गुरुग्राम में एक आईटी पेशेवर युवक के साथ हुई ऑनलाइन ठगी ने साइबर अपराध के खतरनाक पहलुओं को फिर उजागर किया है। अगस्त 2025 में युवक की एक युवती से डेटिंग ऐप ‘बंबल’ पर बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही व्हाट्सऐप वीडियो कॉल और भावनात्मक नजदीकी में बदल गई। युवती ने युवक को प्यार का भरोसा दिलाया और उसके गोवा में घर खरीदने के सपने को आधार बनाकर शेयर बाजार में निवेश के लिए प्रेरित किया। युवक ने युवती के कहने पर अलग-अलग चरणों में कुल ₹73,42,500 का निवेश किया, लेकिन बाद में युवती ने संपर्क तोड़ दिया और पूरी रकम गायब हो गई। पीड़ित युवक, जो पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत था और अब नौकरी छोड़ चुका है, ने साइबर ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना न केवल डिजिटल रिश्तों की सतर्कता की जरूरत को रेखांकित करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे भावनात्मक छल से आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की वित्तीय गतिविधि से पहले पूरी जांच और सतर्कता जरूरी है, वरना एक सपना—जैसे गोवा में घर खरीदने का—किसी साइबर जाल में फंसकर बुरे अनुभव में बदल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ