मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने की सावधानी बरतने की अपील — कहा, “गैस रिफिलिंग सिर्फ सुरक्षित स्थानों पर ही करें,” हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
ब्यूरो चीफ- योगेश कुमार
मुजफ्फरनगर : बुढाना कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर पट्टी में मारुति 800 कार में गैस रिफिलिंग करते समय अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार चालक हारून बुरी तरह झुलस गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।घटना की जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना रोड पर हारून नाम का एक व्यक्ति अपनी मारुति 800 कार में गैस रिफिलिंग कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।अधिकारी ने यह भी बताया कि घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि गैस रिफिलिंग का काम अत्यंत सावधानी के साथ केवल पेट्रोल पंप जैसी निर्धारित और सुरक्षित जगहों पर ही किया जाना चाहिए।गाड़ी में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गाड़ी में गैस भरते समय आग लगी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई
0 टिप्पणियाँ