आजमगढ़ में भाजपा की गुटबाजी ने खोली पार्टी की पोल: मंत्री के कार्यक्रम में मंच से कोतवाली तक चले लात-घूंसे!

मंच से कोतवाली तक: आज़मगढ़ में भाजपा की गुटबाजी का खुला प्रदर्शन!
बीजेपी बनाम बीजेपी: मंत्री के सामने चले लात-घूंसे!
गुटों की जंग में शर्मसार हुई पार्टी, कोतवाली बना अखाड़ा!
आजमगढ़। जिले में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम के दौरान भाजपा की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई, जब नेहरू हॉल में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने और गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। एक ओर युवा मोर्चा मंत्री अमन श्रीवास्तव, जिन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का संरक्षण प्राप्त है, तो दूसरी ओर निखिल राय, जो भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह की टीम से जुड़े हैं—दोनों पक्षों के समर्थकों ने मंत्री की मौजूदगी में ही लात-घूंसे बरसाए और माहौल को शर्मनाक बना दिया। घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, जहां तहरीर देने के दौरान एक बार फिर भिड़ंत हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरत प्रकाश श्रीवास्तव अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे, जिससे तनाव और बढ़ गया। कोतवाली परिसर में हुई दूसरी मारपीट के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल भारी फोर्स तैनात कर दिया ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
यह कोई पहली घटना नहीं है जब आजमगढ़ में भाजपा की गुटबाजी सामने आई हो। इससे पहले हरैया ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भी पार्टी के दो गुट आमने-सामने आ चुके हैं। एक पक्ष भाजपा समर्थित प्रत्याशी संतोष सिंह के साथ था, जबकि दूसरा पक्ष समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में खड़ा था। उस समय भी भाजपा के भीतर गुटबाजी के आरोप खुले तौर पर लगाए गए थे। आज की घटना ने यह साफ कर दिया है कि आजमगढ़ में भाजपा की अंदरूनी लड़ाई अब सार्वजनिक मंचों और प्रशासनिक परिसरों तक पहुंच चुकी है। मंत्री की मौजूदगी में हुई मारपीट ने पार्टी की अनुशासनहीनता और संगठनात्मक विफलता को उजागर कर दिया है। यह न सिर्फ भाजपा की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी बाधा उत्पन्न कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ