बड़ी खबर : फिरोजाबाद से आजाद समाज पार्टी को बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष संजय मालिक हुए बीएसपी में शामिल!


संजय मालिक ने कहा कि “बहनजी मायावती ही वह नेता हैं जो दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज की सच्ची आवाज़ हैं।”
फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला। आजाद समाज पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष संजय मालिक ने आज लखनऊ में आयोजित बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की बैठक में शामिल होकर बहनजी मायावती के नेतृत्व पर विश्वास जताया।
सूत्रों के अनुसार, लखनऊ में आयोजित बीएसपी की अहम बैठक में संजय मालिक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। संजय मालिक ने कहा कि “बहनजी मायावती ही वह नेता हैं जो दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज की सच्ची आवाज़ हैं।”
उनके इस कदम से आजाद समाज पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है, वहीं बीएसपी के लिए यह संगठनात्मक तौर पर मजबूती का संकेत है। बताया जा रहा है कि संजय मालिक के साथ उनके कई समर्थक भी बसपा में शामिल हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों में बीएसपी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है, खासकर फिरोजाबाद और आसपास के क्षेत्रों में।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ