अतरौलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई — गैंगेस्टर की अवैध संपत्ति जब्त, अपराध से खरीदी मोटरसाइकिल कुर्क!

अभियुक्त रामकृपाल सिंह ने अपराध से अर्जित धन से पत्नी के नाम खरीदी थी हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल!
थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने में दाखिल किया!

आजमगढ़। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के तहत अतरौलिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज अभियुक्त की अवैध संपत्ति को जब्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, अभियुक्त रामकृपाल सिंह पुत्र आद्या प्रसाद सिंह निवासी अंगराघाट, थाना जैतपुर, जनपद अंबेडकरनगर ने अपराध से अर्जित धन से अपनी पत्नी रीता देवी के नाम हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP45AB2802) खरीदी थी, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग ₹84,000 है। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत वाद संख्या 4442/2025 में यह वाहन कुर्क किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र व उनकी टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर थाना अतरौलिया में दाखिल किया।
अभियुक्त रामकृपाल सिंह पर लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास सहित 35 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने गिरोह का सरगना बताया गया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर सख्त नियंत्रण के लिए की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ