B.L.A.2 की रणनीति से भाजपा की वोट चोरी रोकने का संकल्प, सभी विधायकों को मिली जिम्मेदारी।
महंगाई-बेरोजगारी पर सपा का हमला, कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर जनजागरण की अपील।
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद में शनिवार को जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया। बैठक में SIR के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बूथ लेवल एजेंट B.L.A.2 की नियुक्ति पर रणनीति बनाई गई, जिसमें सभी विधानसभाओं के विधायकों को प्रभारी तथा विधानसभा अध्यक्षों को सह प्रभारी बनाया गया। भाजपा की कथित वोट चोरी को निष्फल करने हेतु समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनजागरूकता फैलाएं। विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि अंबेडकर साहब द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा केवल समाजवादी पार्टी कर सकती है और वोट बढ़ाने के कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अन्य वक्ताओं—आलमबदी आजमी, डॉ. संग्राम यादव, नफीस अहमद, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, कमलाकांत राजभर—ने भाजपा शासन की जनविरोधी नीतियों, जर्जर सड़कों, चरमराई विद्युत व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई पर चिंता जताते हुए कार्यकर्ताओं से लामबंद होने की अपील की। बैठक में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, विजय यादव, श्याम बहादुर सिंह यादव, इं. सुनील यादव, अजीत कुमार राव, लल्लन चौहान, विवेक सिंह, डॉ. हरिराम सिंह यादव, वसीमुद्दीन शेख, राज नारायण यादव, आशुतोष चौधरी, सुनीता सिंह, सना परवीन, गुड्डी देवी सहित सैकड़ों नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ