ब्रेकिंग न्यूज़ : जमीन विवाद ने लिया खौफनाक रूप, पिता की हत्या का आरोप बेटे पर!

जमीन विवाद ने बदल दी परिवार की जिंदगी, आरोपी फरार"
"परिजन ने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस कर रही जांच"
मध्यप्रदेश- मुरैना: चंबल क्षेत्र में जमीन के विवाद ने एक परिवार को सदमे में डाल दिया। महावीरपुरा निवासी 50 वर्षीय मोहर सिंह कुशवाह की कथित हत्या उनके ही बेटे ओमवीर कुशवाह ने की, ऐसा परिजन का आरोप है। मृतक का शव बुधवार सुबह खाट पर पड़ा मिला, शरीर पर चोट के गहरे निशान और गले पर घाव देखे गए। पास ही एक सरिया भी पड़ा था।
परिजन का कहना है कि जमीन बेचने के बाद से बेटा नाराज रहता था और धमकियां देता था। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जौरा अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जौरा एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन का विवाद माना जा रहा है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ