29 नवंबर को आजमगढ़ में भाकपा की विशाल रैली, शताब्दी वर्ष समारोह की होगी भव्य शुरुआत।
30 नवंबर को डॉ. अंबेडकर पार्क में “भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद, शामिल होंगे प्रो. जगमोहन सिंह।
संवाददाता – अब्दुल कैश, निजामाबाद (आजमगढ़)
निजामाबाद। शनिवार को तहसील निजामाबाद स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) कार्यालय पर जिला कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने की। यह बैठक पार्टी के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में जिला सचिव जितेंद्र हरि पांडेय ने बताया कि 29 नवंबर को जिला मुख्यालय आजमगढ़ में जन समस्याओं के मुद्दों पर विशाल रैली निकाली जाएगी। इसी रैली से भाकपा के शताब्दी वर्ष समारोह की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
इसके अगले दिन, 30 नवंबर (रविवार) को डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में नौजवान भारत सभा की शताब्दी पर एक राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित होगा, जिसका विषय होगा — “भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता।”
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के भांजे प्रो. जगमोहन सिंह होंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. गिरीश शर्मा और उप्र राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप मौजूद रहेंगे।
भाकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य हामिद अली ने कहा कि पार्टी अपने शताब्दी वर्ष के इस अवसर पर जिलेभर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाएगी ताकि संगठन के पुराने वजूद को पुनः स्थापित किया जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को इसमें सक्रिय रूप से शामिल किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम ऐतिहासिक बन सके।
बैठक में बालेदीन यादव, खरपत्तू राजभर, गंगादीन, चंद्रमोहन यादव, मो. शेख औबेदुल्ला, मंगलदेव, जियालाल, उर्मिला, केदार, रामनेत, हीरालाल चौहान, और गुलाब मौर्य सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ