आजमगढ़ : निजामाबाद में चोरों का तांडव जारी, किसान के ट्यूबवेल से 5 HP मोटर उड़ा ले गए!

लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में, पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल! 
दो गांवों की सिंचाई प्रभावित, गेहूं–सरसों की फसलों पर खतरा! 
संवाददाता -अबुल कैश निज़ामबाद 
निजामाबाद/आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में चोरों ने बीती रात किसान राजेंद्र पांडेय के ट्यूबवेल से ताला तोड़कर 5 हार्स पावर की इलेक्ट्रिक मोटर चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। किसान ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फोटो खींचकर जांच शुरू की, लेकिन पिछले वर्ष नवंबर में भी इसी ट्यूबवेल से मोटर चोरी होने के बाद चोरों का कोई सुराग नहीं मिला था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दो गांवों के बीच स्थित इस ट्यूबवेल से करीब 20–30 किसानों की सिंचाई होती है, ऐसे में मोटर चोरी होने की सूचना मिलते ही किसान चिंता में पड़ गए कि गेहूं और सरसों की सिंचाई अब कैसे होगी। बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं, क्योंकि यूपी पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित होती दिख रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और ऐसा लगता है कि उनके अंदर पुलिस व कानून का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ