डीएवी कॉलेज और 99 यूपी बटालियन मुख्यालय में चला दो चरणों का रक्तदान महादान अभियान!
कमान अधिकारी कर्नल दिनेश शर्मा के नेतृत्व में कैडेटों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी!
संवाददाता- राकेश गौतम
आज़मगढ़।78वें एनसीसी दिवस के अवसर पर 99 यूपी बटालियन एनसीसी, आज़मगढ़ के कैडेटों ने मानवता और सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए विशाल रक्तदान अभियान चलाया। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय उत्तर प्रदेश और वाराणसी ‘बी’ ग्रुप के निर्देशों के तहत यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 65 यूनिट रक्तदान किया गया।
अभियान की शुरुआत डीएवी कॉलेज परिसर में हुई, जहां एचडीएफसी बैंक के अशोक बनर्जी और मण्डलीय चिकित्सालय सदर के ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान कैंप लगाया गया। प्राचार्य प्रो. प्रेम चंद्र यादव के निर्देश पर लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह ने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैडेटों और कुछ अध्यापकों ने 40 यूनिट रक्त दान कर मानवीय कर्तव्य का संदेश दिया।
दूसरा चरण 99 यूपी बटालियन मुख्यालय, सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। एचडीएफसी बैंक के प्रवीन सिंह के सौजन्य से ब्लड बैंक की मोबाइल वैन पहुंची, जहां कमान अधिकारी कर्नल दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जेसीओ, एनसीओ, एएनओ और एनसीसी कैडेटों ने 25 यूनिट रक्तदान कर इस महाअभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान, जेसीओ विशाल अंशु थापा, अनिल कुमार मौर्या (प्रभारी ब्लड बैंक), राजेन्द्र यादव (काउंसलर), संगीता मौर्या (एलटी), विवेक मौर्य, अमन दुबे, नीरज, खुशी, काजल सहित बड़ी संख्या में कैडेट और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. पंकज सिंह ने सभी कैडेटों को उनके राष्ट्रहित और जनसेवा के जज़्बे के लिए बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी हमेशा अनुशासन, समर्पण और समाजसेवा का उदाहरण पेश करता है।
0 टिप्पणियाँ