आजमगढ़ : नवविवाहिता दहेज हत्या कांड में पुलिस की लापरवाही! नामजद आरोपी अब तक फरार, न्याय के लिए भटक रहा पिता!

आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के खुर्सू गांव में 19 अक्टूबर को हुई दहेज हत्या मामले में आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जबकि पीड़ित पिता न्याय के लिए थानों और एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं।
------------------------------------------
आजमगढ़ : जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सू में बीते 19 अक्टूबर 2025 को हुई नवविवाहिता दहेज हत्या कांड में अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जबकि मायका पक्ष न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। मृतका के पिता सुरेंद्र मिश्रा निवासी नंदाव, सरायमीर ने बताया कि नामजद एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि “प्रशासन ने सिर्फ कागजी कार्रवाई की, यहां तक कि पोस्टमार्टम कराने के लिए भी हमें खुद गाड़ी किराए पर लेकर जाना पड़ा।पीड़ित पिता का आरोप है कि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और बेटी के दहेज के गहनों को बेचकर खुद को बचाने में लगे हैं। लगातार थानों और एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है। प्रदेश सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ