हस्तिनापुर: ग्राम प्रधान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में ग्रामीण, पुलिस मामले की जांच में जुटी!

हस्तिनापुर में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, ग्राम प्रधान सरिता के घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग, गांव में फैली दहशत!
ब्यूरो प्रमुख -योगेश कुमार मेरठ 
मेरठ : हस्तिनापुर क्षेत्र के पाली गांव में देर रात ग्राम प्रधान सरिता के घर पर लगभग 25 से 30 राउंड फायर किए गए। पुरानी रंजिश के चलते हुई इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। पाली गांव में देर रात ग्राम प्रधान सरिता के घर पर कुछ लोगों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गांव में अफरा-तफरी मच गई। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में बढ़ गएग्राम प्रधान के पति लोकेन्द्र का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से यह फायरिंग की। ग्राम पति के प्रधान का कहना है यह हमलावर करने के लिए आए थे जिन्होंने कई राउंड फायरिंग की!
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल जांच की ओर तलाश में लग गई पुलिस को वहीं से कई खाली कारतूस मिले जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ