दि आर्य विद्या सभा, आजमगढ़ की प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न!


डीएवी पीजी कॉलेज के स्मार्ट सेमिनार हॉल में हुआ निर्वाचन
15 सदस्य निर्विरोध चुने गए, बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ!
संवाददाता -धीरज वार्म चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़। दि आर्य विद्या सभा, आजमगढ़ द्वारा संचालित डीएवी पीजी कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव रविवार, 9 नवम्बर 2025 को कॉलेज के स्मार्ट सेमिनार हॉल में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह और पर्यवेक्षक प्रो. विजय कुमार राय की देखरेख में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी माहौल में हुई। सभा की साधारण सभा ने सर्वसम्मति से 15 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन किया। निर्वाचित सदस्यों में अजय कुमार अग्रवाल, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार बर्नवाल, अशोक प्रताप सिंह, पुष्कर नाथ मिश्र, सुधीर अग्रवाल, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, इन्द्रासन राय, विजय कुमार गुप्त, विनोद कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, राजीव कुमार सिंह, बृजेश कुमार श्रीवास्तव और रवि नारायण राय शामिल हैं।
बैठक का संचालन सभा के मंत्री विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया और कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ