प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
आजमगढ़ : निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद में इन दिनों चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों में लगे बूथों पर बी एल ओ व सुपरवाइजरों द्वारा किए जा रहे कार्यों और मतदाताओं के सहयोग का उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया । अपने निरीक्षण में उपजिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद के बूथ संख्या68 प्राथमिक विद्यालय नवली पर तैनात बूथ लेबल अधिकारी नीरा उपाध्याय बूथ 74 यदुनंदन इंटर कालेज खास बेगपुर पर तैनात बी एल ओ मीना देवी बूथ 324 प्राथमिक विद्यालय अहियापुर पर रीता देवी बूथ155 प्राथमिक विद्यालय मध्दूपुर पर निर्मला यादव बूथ333 मिट्ठन पुर पर शर्मीला पाल द्वारा अपने शत प्रतिशत मतगणना प्रपत्र का अपलोडिंग का कार्य पूरा किया जाना पाया । इन सभी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की उपजिलाधिकारी ने सराहना की । तथा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से इस कार्य को करने में सभी लगे बी एल ओ एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील किया। और उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ