निर्वाचन प्रक्रिया सुदृढ़ करने की दिशा में शहर कांग्रेस का अहम कदम!
लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शिता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया!
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : कांग्रेस कमेटी ने शहर अध्यक्ष काज़ी रियाज़ुल हसन के नेतृत्व में 102 बी.एल.ए.-2 (Booth Level Agent-2) की सूची सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को औपचारिक रूप से सौंपकर निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष काज़ी रियाज़ुल हसन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों तथा निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था को लेकर पूरी तरह समर्पित है और समयसीमा के भीतर तैयार की गई सूची निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी का संकल्प है कि हर बूथ पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा की जाए। कार्यक्रम में मुन्नू यादव, मोहम्मद आमिर, बालचंद राम, राहुल राय, ओमप्रकाश यादव, प्रदीप यादव, मिर्ज़ा शाने आलम बेग, महताब आलम, गोपाल राय, हरेंद्र सिंह सहित शहर कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ