राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर आकाश आनंद ने बाबा साहब को दी भावभीनी श्रद्धांजलि!

बसपा राष्ट्रीय संयोजक ने भारी जनसमूह के साथ अर्पित की पुष्पांजलि ✦ पूर्व MLC भीमराव अंबेडकर व नौशाद अली भी रहे मौजूद! 
नोएडा: राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर आज बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मा. आकाश आनंद ने पहुंचकर परमपूज्य संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह से ही प्रेरणा स्थल पर भारी जनसमूह उमड़ पड़ा, जहां हजारों की संख्या में मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने “जय भीम” के नारों के बीच बाबा साहब को नमन किया।
आकाश आनंद ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण, सामाजिक न्याय और समानता के मार्ग पर सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर समाज के वंचित, शोषित और गरीब वर्ग के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद पूर्व एमएलसी मा. भीमराव अंबेडकर और वरिष्ठ बसपा नेता जनाब नौशाद अली ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। दोनों नेताओं ने कहा कि बाबा साहब का जीवन भारत के लोकतंत्र की आत्मा है और उनका मिशन समाज के हर व्यक्ति की बराबरी और सम्मान सुनिश्चित करना है।
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित यह कार्यक्रम पूरी तरह भव्य और अनुशासित रहा, जहां बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में आकाश आनंद ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब का आदर्श ही बसपा की शक्ति है, और हम उसी मार्ग पर डटकर चलते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ