प्रयास अष्टभुजा इकाई द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन!



मिर्ज़ापुर : इस समय जहाँ लोग अपनी-अपनी चिंताओं में व्यस्त हैं, वहीं प्रयास सामाजिक संगठन के बहादुर साथियों की चिंता उन लोगों की भलाई को लेकर है, जो अत्यंत अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए प्रयास अष्टभुजा इकाई ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम 25 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक अष्टभुजा टोल नाका के बगल में स्थित प्रयास अनाज बैंक की ब्रांच में होगा। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे और सहयोगी साथियों के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन की केंद्रीय इकाई भी उपस्थित रहेगी। सभी सहयोगी साथियों से आग्रह है कि वे इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लें और इस नेक पहल में अपना समर्थन दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ