नालियों की सफाई बंद, जर्जर खड़ंजों से बढ़ी परेशानी!
चारागाह बना कचरे का अड्डा, बीमारियों का खतरा!
संवाददाता -रामजीत राजभर
आजमगढ़ : जनपद के विकासखंड लालगंज स्थित ग्राम बसही अकबालपुर में विकास के नाम पर हालात चिंताजनक बने हुए हैं, जहां जमीनी हकीकत गंदगी, बदहाली और उपेक्षा की कहानी बयां कर रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेह के कार्यकाल में नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही, खड़ंजे जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं और बरसात के मौसम में गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे आवागमन और जनजीवन प्रभावित होता है। ग्राम समाज की संपत्ति चारागाह आज कचरे के अड्डे में तब्दील हो चुकी है, जबकि कचरा घर की व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित नजर आती है। चारों ओर फैली गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, लेकिन ग्राम पंचायत की चुप्पी से ग्रामीणों की परेशानियां और गहराती जा रही हैं। गांव में लगे साइन बोर्ड और ग्रामीणों की उम्मीद भरी निगाहें अब इस सवाल पर टिकी हैं कि क्या बसही अकबालपुर को उसका हक मिलेगा या विकास की योजनाएं फाइलों तक ही सिमट कर रह जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ