विश्व दिव्यांग दिवस पर जीआईसी आज़मगढ़ में विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा!


संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आज़मगढ़। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर 2025 को जीआईसी आज़मगढ़ के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न खेल और प्रतिभा-आधारित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी क्षमता एवं कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया कि उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करना और आत्मविश्वास बढ़ाना है, ताकि वे समाज में आत्मनिर्भर बनकर अपने जीवन को नई दिशा दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा निखारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी प्रतिभा की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ